तुम मेरी शख्सियत को यूँ पहचान लो
की मुझे शायरी का अदब जान लो
मैं हवा में परों से जो उडती दिखूं
तो मेरी आरज़ू की फ़तह मान लो.
******************************
वो जो सबकी शकल को दिखाया करे
इस हुनर से बड़ाई वो पाया करे
आइना न्याय करने के काबिल नहीं
पीठ की कालिखें जो छुपाया करे.
******************************
सबने मेले को खुशियाँ रवानी लिखा
ये खबर भी बड़ी थी इसे ना लिखा
जब खिलौने पे बच्चे का दिल आ गया
बाप की आँख में मुझको पानी दिखा.
******************************
आँख भी बंद है साँस भी रुक गयी
जिंदगी की वो सीधी छड़ी झुक गयी
आज बाबा की पगड़ी की सारी चमक
आपनी औलाद के हाथ से धुल गयी.
की मुझे शायरी का अदब जान लो
मैं हवा में परों से जो उडती दिखूं
तो मेरी आरज़ू की फ़तह मान लो.
******************************
वो जो सबकी शकल को दिखाया करे
इस हुनर से बड़ाई वो पाया करे
आइना न्याय करने के काबिल नहीं
पीठ की कालिखें जो छुपाया करे.
******************************
सबने मेले को खुशियाँ रवानी लिखा
ये खबर भी बड़ी थी इसे ना लिखा
जब खिलौने पे बच्चे का दिल आ गया
बाप की आँख में मुझको पानी दिखा.
******************************
आँख भी बंद है साँस भी रुक गयी
जिंदगी की वो सीधी छड़ी झुक गयी
आज बाबा की पगड़ी की सारी चमक
आपनी औलाद के हाथ से धुल गयी.