पृष्ठ

मंगलवार, 8 जून 2010

मैं कवि की कलम हूँ ...

मैं कवि की कलम हूँ।

विचारों के सागर मे,
मंथन की नैया की पतवार हूँ मैं।
मैं कवि की कलम हूँ।

अनैतिकता के युद्धों मे
नैतिकता की तलवार हूँ मैं।
मैं कवि की कलम हूँ।

क्रांति की चिनगारी हूँ
शोला हूँ , अंगार हूँ मैं।
मैं कवि की कलम हूँ।

मेरे सामने झुक जाएँ बंदूकें
वो ताकतवर हथियार हूँ मैं।
मैं कवि की कलम हूँ।

कभी रुलाती , कभी हंसाती
कभी गंवार तो कभी होशियार हूँ मैं।
मे कवि की कलम हूँ।

मैं ही रोटी , मैं ही कपडा
मतवालों का संसार हूँ मैं।
मैं कवि की कलम हूँ।

6 टिप्‍पणियां:

adwet ने कहा…

बहुत ही सुंदर कविता। बधाई।।

Aditya Tikku ने कहा…

badisahjta se kavi ki takat ka vardan kiya hai- Utam

संजय भास्‍कर ने कहा…

कमाल की प्रस्तुति ....जितनी तारीफ़ करो मुझे तो कम ही लगेगी

Servesh Dubey ने कहा…

स्नेहिल अन्जुशा
सफ़लता के शीर्ष तक ले जायेगी
तुझे तेरी ये कलम
क्योकि कि ये कवि की कलम है
और वो कवि तु जो है

सस्नेह

Unknown ने कहा…

yaar sudh hindi likhi h samajh m hi nhi ati

Unknown ने कहा…

yaar sudh hindi likhi h samajh m hi nhi ati